गुरुवार, 16 जनवरी 2020

शतप्रतिशत निकाले परीक्षा परिणाम - सहायक आयुक्त       


भगवानपुरा- भगवानपुरा विकासखंड में सहायक आयुक्त महोदय श्री जे एस डामोर जी द्वारा उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में विकासखंड के समस्त हायर सेकेंडरी प्राचार्य, हाई स्कूल प्राचार्य, जनशिक्षक और समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक रखी गई ।  बैठक में सहायक आयुक्त महोदय ने कक्षा बारहवीं, कक्षा दसवीं कक्षा आठवीं एवं कक्षा पांचवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत निकालने की सख्त हिदायत दी ।  



जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से कम होगा उन शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी। जिन स्कूलों में विषय शिक्षक नहीं है, वहां पर अन्यत्र स्कूलों से शिक्षकों की व्यवस्था करने एवं अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्कूल प्राचार्य को 10वीं एवं 12वीं के बच्चों के लिए 5 साल के अंशाल्ड पेपर एवं मॉडल पेपर देने की बात भी कही। सभी शिक्षकों को रेमेडियल कक्षाएं संचालित कर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं कठिन बिंदुओं को चिन्हित कर उनका समाधान किस प्रकार से करें इस पर चर्चा की गई। सभी प्राचार्यो से अपने-अपने स्कूलों का फीडबैक लेते हुए उनके द्वारा किए गए नवाचारों को सभी के बीच साझा किया ।  



हाई स्कूल नांदिया के प्राचार्य छतर सिंह बघेल को समय पर शाला पहुंचने और बच्चों की रेमेडियल कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुमेर सिंह जाधव, बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी, बीएससी हबीब उल्लाह खान समस्त संकुल प्राचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक उपस्थित थे।               *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट*


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...