बुरहानपुर - कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार जिले में बालको की सुरक्षा, संरक्षण अधिकारो के प्रति बच्चों तथा जनसमुदाय में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 10 जनवरी, 2020 को स्कलों में बाल अधिकार संबंधित विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया जायेगा जिसमें पाक्सो अधिनियम, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। संस्था में निवासरत बच्चों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें