गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बालक छात्रावास में स्वेटर का किया गया वितरण


बुरहानपुर -बढ़ती ठण्ड को देखते हुए आज आदिवासी बालक छात्रावास प्राचीन धुलकोट में शिष्यवृत्ति की बचत राशि से स्वेटर का वितरण कराया गया। यह जानकारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री लखन अग्रवाल द्वारा दी गई। इस अवसर पर छात्रावास के समस्त बालक तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। स्वेटर प्राप्त कर बालकों में अलग ही खुशी देखने को मिली।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...