शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण कराया*।                


 *भगवानपुरा* - बहादरपुरा की  शा.माध्यमिक विद्यालय बहादरपुरा से गुरुवार को कक्षा 6 टी से 8 वी तक के बच्चो को शैक्षणिक   भ्रमण  हेतु नागलवाड़ी शिखर धाम ले जाया गया। जहाँ बच्चो ने भीलट देव मंदिर के दर्शन कर , बगीचे में झूलो का आनंद लिया। शिक्षक भारत डावर  एवं श्रीमती जनादी जमरे ने बताया कि कक्षा 6 टी से 8 वी तक के बच्चों में 28 बालक एवम 30 बालिकाओ को एक दिवसीय शैक्षणिक  भ्रमण  कर नागलवाड़ी शिखर धाम मंदिर एवम वहाँ की सौंदर्यता के बारे में बच्चों को बताया गया। जहाँ बच्चो ने बड़ी उत्साह के साथ आनंद लिया। इस दौरान श्रीमती गायत्री सयते,  श्रीमती सारिका निगोले , दिव्या वर्मा , अलकेश मेहता , मुकेश मालवीया, रितेश राठौड़, अनिल मण्डलोई आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...