रविवार, 19 जनवरी 2020

बीईओ ने  किया निरीक्षण*              

 भगवानपुरा-  ग्राम धुलकोट की  शासकीय उमावि व मॉडल स्कूल में प्री बोर्ड परीक्षा के तहत शनिवार को कक्षा 9 वी का विज्ञान व कक्षा 12 वी का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हुआ।बीईओ श्री सुमेरसिंह जाधव ने निरीक्षण कर   व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्राचार्य विनोद सांवलिया ने बताया कि दो पालियों में सुबह और दोपहर में परीक्षा ली जा रही हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...