बुधवार, 8 जनवरी 2020

इको अनुभूति कैंप में विद्यार्थियों ने लिया आनंद


बुरहानपुर- वन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कैंप लगाकर विद्यार्थियों को भ्रमण कराया जा रहा है इसी तारतम्य में बुरहानपुर  जिले के वन विभाग द्वारा असीर वन परिक्षेत्र अन्तर्गत खातला जलान्द्रा  के 125 विद्यार्थियों को अनुभूति कैंप हेतु वन कक्ष क्रमांक 135 मद वृक्षारोपण का भ्रमण करवाया गया ।



वनपाल वन चौकी प्रभारी शेख जलील ने बताया कि इसके पश्चात विद्यार्थियों को सुकता का डैम पर मास्टर ट्रेनर गफ्फार खान द्वारा जलीय जीव एवं वनों संबंधी प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को अतिक्रमण के दुष्परिणामों की भी जानकारी दी गई।




तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गुलाबचंद बर्डे द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर स्थानीय कर्मचारी सहित ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वनपाल शेख जलील द्वारा किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...