जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 जनवरी को,
किसी भी समस्या के लिए नवोदय विद्यालय के दूरभाष पर या विद्यालय से संपर्क करे
बुरहानपुर - ग्राम लोनी में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवी में प्रवेष हेतु चयन परीक्षा 11 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाना है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अब्राहम जार्ज ने दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 वीं में प्रवेष के लिए प्रवेष पत्र डाउनलोड किये जाना प्रारंभ हो चुके है।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने जिले के सभी पालकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों के प्रवेषपत्र वेेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। सभी पालकगण अपने नजदीक साइबर कैफे अथवा कम्प्युटर सेंटर से डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी के दूरभाष नंबर 76206-07522, 93001-23818 या 83059-93060 पर संपर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें