बुरहानपुर- गिरते हुए तापमान को देखते हुए जिला कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने शालाओं में 2 दिन का अवकाश बढ़ाया । जिसके अनुसार दिनांक 1 जनवरी से 2 जनवरी 2020 तक कक्षा पहली से आठवीं तक समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। परन्तु जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में त्रुटिवश अवकाश की तिथि 01/01/2020 से 02/02/2020 तक अंकित हो गया था । अर्थात पूरे एक माह की छुट्टियाँ घोषित हो गयी थी जिससे निजी शाला संचालकों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी एवं शासकीय शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह त्रुटिवश प्रिंट हो गया था तब कही निजी स्कूलों के संचालकों के जान में जान आई ।
बुधवार, 1 जनवरी 2020
जिला प्रशासन के पत्र में एक त्रुटि से शाला संचालकों में उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति, शासकीय शालाओं के शिक्षक भी हुए परेशान
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...

-
आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शिक्षक दिवस 2023 के परिपेक्ष में विकासखंड ...
-
बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शा...
-
बुरहानपुर- एक तरफ लोग आधुनिकता के इस दौर में जन्म दिवस पर होटलों में पार्टियों कर फिजूल खर्ची कर हजारों रूपये पानी में यूँ ही बहा देते हैं व...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें