बुरहानपुर- राज्य अध्यापक संघ के संभागीय महासचिव संजय अटकडे के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर मांग की कि जिला बुरहानपुर में शिक्षा विभाग के अध्यापकों को छठे वेतनमान की दो किस्तों का भुगतान हो चुका है किंतु खकनार ब्लाक के 800 से अधिक अध्यापक संवर्ग का छठे वेतनमान की दो किस्तों का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हो पाया है संघ द्वारा मांग की है कि शीघ्र भुगतान कराया जाए। जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा शीघ्र छठे वेतनमान की दोनों किस्त के भुगतान का आश्वासन दिया।
संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से उन्हें यह भी निवेदन किया गया कि आदिम जाति कल्याण विभाग खकनार ब्लाक के 800 अध्यापकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग में पदस्थ समस्त शिक्षकों को गत 2 माह से सातवें वेतनमान का भुगतान हो रहा है।
ग्रीन कार्ड की अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने हेतु भी निवेदन किया गया।
ज्ञापन प्रेषित करते समय संगठन के सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें