बुरहानपुर/ देड़तलाई- गुरुकुल पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा एलकेजी से लगाकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छोटे बच्चों ने कार्डबोर्ड क्राफ्ट हाउस, थर्माकोल हाउस, पेन बॉक्स, एटीएम मशीन जैसे प्रोजेक्ट बनाए बड़ी कक्षा के बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग , बिजली उत्पादन, जल संरक्षण, सिचाई और रोड़ दुर्घटनाओ के प्रोजेक्ट जैसे वाटर साइकिल, सोलर पंप, विंड टरबाइन, सोलर लाइट, एक्सीडेंट इंडिकेटर सिस्टम, वाटर टरबाइन, वाटर हार्वेस्टिंग वाटर फाउंटेन विंटर हीटर बनाया और पर्यावरण को ओर पृथ्वी पर रह रहे जीवो को इससे क्या लाभ होते हैं यह भी छात्र-छात्राओं ने बताया।
स्कूल के प्राचार्य डॉ आर पी वर्मा ने बताया इस मेले के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और आम लोगों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का प्रचार, विज्ञान के क्षेत्र में करियर की भावी संभावनाओं से अवगत कराना और देश में अनुसंधान और विकास के प्रयासों के साथ लोगों में वैज्ञानिक सोच का विस्तार करना है 2020 में विज्ञान मेले की पहल की अगले वर्षो में विज्ञान मेले के साथ कार्यशाला भी लगाई जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें