शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

नवोदय विद्यालय परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल गठित, 7 परीक्षा केंद्रों पर यह अधिकारी होंगे उड़न दस्ते में शामिल

 


बुरहानपुर - जिले बुरहानपुर में नवोदय विद्यालय में निर्देशानुसार कक्षा 6 वी में प्रवेश हेतु दिनांक 11 जनवरी, 2020 दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त चयन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसमें शासकीय कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के साथ पलकेश परमार नायाब तहसीलदार, सेवासदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल में जिला परियोजना समन्वयक के साथ मंजु डाबर नायाब तहसीलदार, शा.हॉयर सेकेण्डरी स्कूल धुलकोट में उपसंचालक कृषि के साथ परवीन अंसारी नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल शाहपुर में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के साथ श्री गोविंदसिंह रावत नायाब तहसीलदार, शा.हॉ.से.स्कूल खकनार में मृदुल मालवीय महिला बाल विकास के साथ सकाराम गोलकर नायाब तहसीलदार, शा.कन्या हॉयर सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन के साथ लोकेश चौहान नायाब तहसीलदार तथा  शा.हॉ.से.स्कूल देड़तलाई में सहायक संचालक उद्यानीकि के साथ दिनकर चौधरी नायाब तहसीलदार का संयुक्त दल बनाकर निरीक्षण हेतु दल गठित किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...