भगवानपुरा - बिस्टान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,आजाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर सरस्वती शिशु मंदिर बिस्टान के छात्र-छात्राओं और दीदीयों ने आज बिस्टान नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य सीमा सोनी ने बताया की छात्र ,छात्राओ ओर दीदियों द्वारा गीत एवं भजन गाये गये ।,इस दौरान संयोजक तिलोक पाटिल का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान संयोजक मंडल के सदस्य नारायण राठौड़ ,यंशवत गुप्ता,सुशीला दीदी ,पुजा दीदी,सारिका दीदी,दिपीका पाटिल दीदी ,लक्ष्मी राठौड़ दीदी,पुजा आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें