रविवार, 12 जनवरी 2020

सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ ।


 भगवानपुरा  - भगवानपुरा में शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल मैदान पर सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूरे देश मे एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।  राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई।  साथ नगर की पीएसजीएम एकेडमी, सर्वोदय विद्या मंदिर, ब्रिलियंट  एकेडमी स्कूल में भी आयोजन हुआ।  सूर्य नमस्कार में  छात्र छात्राओ के साथ शिक्षको ने सूर्य नमस्कार किया ।



शिक्षक महेश कुशवाह ने बताया कि सूर्य नमस्कार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर सभी विद्यालयों , शैक्षणिक संस्थाओं पर किया गया । सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला ही अभ्यास ही साधक को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से साधक का शरीर निरोग और स्वास्थ्य होकर तेजस्वी हो जाता है।सूर्य नमस्कार स्त्री , पुरुष, बाल, युवा , तथा बुजुर्गों के लिए  भी उपयोगी है। शिक्षक  सुरेश हिरवे ने सूर्य नमस्कार की सभी बारह योगासन मुद्राएं कराई ।



 सूर्य नमस्कार में स्कूली बच्चे के साथ विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह जाधव,  बीआरसी प्रभात परमार्थी  ,पीटीआई सुरेश हिरवे,महेश कुशवाह, गजेंद्र निगोले, जीवन सिंह सयदे,कन्या हाईस्कूल प्राचार्य सिगदार बर्डे,जयपाल निगोले , योगगुरु मुकेश सेन सहित शिक्षक  एवं संस्था के कर्मचारी    और स्कूली विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...