भगवानपुरा - शनिवार को जनपद मुख्यालय के समीप ग्राम बाड़ी, भग्यापुर, पंचाम्बा, में MSW समाजकार्य के विद्यार्थी दिनेश सेनानी, बदिया चौहान,बंशीलाल रावत, गंपा किराड़े,दिनेश ब्राह्मणे आंगनवाड़ी केन्द्र में पहुँच कर कुपोषण के क्या कारण से होता है और कुपोषण के क्या लक्षण होते हैं। इस प्रकार से समाजकार्य के विद्यार्थी ने कुपोषण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कुपोषण पर इंटरशिप की, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा,आशा सुपरवाइज़र,ने समिजकार्य के विद्यार्थीयों को कुपोषण कैसे होता है और इसके क्या लक्षण-कारण होते हैं। एवं कुपोषित बच्चों को कौन सा पोषण आहार दिया जाता है। इसके संबंध में MSW समाजकार्य के विद्यार्थी ने जानकारी प्राप्त की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें