मंगलवार, 14 जनवरी 2020

शिक्षकों और जनशिक्षकों पर होगी कार्यवाही ।* 


*भगवानपुरा*  - जनपद पंचायत सभागृह में विकासखंड भगवानपुरा के समस्त जन शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बीआरसी श्री प्रभात परमार्थी एवं जनपद सीईओ श्री एम एल वर्मा जी द्वारा संकुल वार डी एवं ई ग्रेड के बच्चों की समीक्षा की गई ।  बीआरसी प्रभात परमार्थी ने समस्त डी एवं इ ग्रेड बच्चों को डेढ़ माह में ए बी अथवा सी ग्रेड मे लाने के प्रयास करने की कार्य योजना बनाने के लिए जन शिक्षकों को निर्देश दिए।  प्रत्येक स्कूल में बच्चों की विषय वार समीक्षा करें एवं डी एवं ई ग्रेड के बच्चों को ए बी सी मे लाने हेतु प्रधान पाठक को निर्देशित करें और यथासंभव पाठ्यक्रम में अकादमिक सहयोग करें ।



 पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होने के कारण सभी बच्चों का रिजल्ट शत प्रतिशत निकलने हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें ।  बच्चों की ग्रेड मे सुधार नही होने व वार्षिक परिक्षा का परिणाम संतोषजनक नही होने पर जनशिक्षको व प्रधानपाठको पर कार्यवाही की जावेगी। साथ ही प्रतिभा पर्व परिणाम, त्रेमासिक परिक्षा परीणाम व एंड लाइन टेस्ट की समीक्षा की गई। बैठक मे समस्त बीएसी व सीएसी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...