बुरहानपुर- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीपप्रज्वलन,स्वामी विवेकानन्द जी के फोटो पर माल्यार्पण कर रेडियो प्रसारण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी के मुखारबिंद से भाषण में बोले गए उत्तिष्ठ जाग्रयाँम पुरोहित उठो,जागो ओर लक्ष्य को प्राप्त करो उद्धोष आज भी युवाओ को नई प्रेरणा,ऊर्जा,उमंग,हर्ष ,उल्हास देते है,
तत्पश्यात योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार,शासकीय मोडल हाइस्कूल फोपनार,शासकीय माध्यमिक शाला के समस्त विद्यार्थियो ने शिक्षकों ने ओर गांव के गणमान्य अतिथियो द्वारा सामूहिक सूर्यनमस्कार के 12 आसन के तीन चरण ओर भ्रामरी प्राणायाम,भ्रस्त्रिका प्राणायाम,अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया अंत मे विद्यार्थियो को सूर्यनमस्कार,प्राणायाम के अनेक लाभ बताकर प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करने का संकल्प दिलाया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में आज सामूहिक सूर्य नमस्कार का अभ्यास योग प्रशिक्षक संजय राठौड़ द्वारा कराया गया।आज सूर्यनमस्कार अभ्यास में श्री ओमप्रकाश चोतमल,सुभाष सागरमल सेठी,गंभीर राठौर, संकुल प्राचार्य श्री प्रकाश प्रजापति,श्रीमती रंजना कुलकर्णी,जगन्नाथ जयकर, जीवन चौधरी,प्रह्लाद काकड़े,नीलिमा इंग्ले,प्रकाश चौधरी,शैलेश लिमये,वीरेंद्र मित्तल ने भी सूर्यनमस्कार का अभ्यास किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें