शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

विलेज सोशल एनिमेटर की पुनः लिखित परीक्षा 19 जनवरी को

















  •  
























-
खरगौन | 


 

सामाजिक अंकेक्षण अंतर्गत जनपद पंचायत कसरावद के लिए विलेज सोशल एनिमेटर के चिन्हांकन के लिए 7 जुलाई 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित गई थी। तत्पश्चात मोबाईल टेस्ट, समुह चर्चा व साक्षात्कार भी किया गया था। जिला स्तर पर लिए गए निर्णयानुसार इस प्रक्रिया को निरस्त करते हुए चिन्हांकन के लिए नवीन प्रक्रिया की जा रही है। इसके लिए पुनः 19 जनवरी को लिखित परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 खरगोन में दोपहर 12 बजे से आयोजित होगी।





कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...