गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

छात्र की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने, प्राचार्य को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा* *बच्चों को क्या शिक्षा देते होंगे ?


*(राजेंद्र के.गुप्ता 98270-70242)*


18 वर्ष के ऋतिक वर्मा निवासी कसरावद जिला खरगोन की शिकायत पर, अनिल शर्मा (57 वर्ष) प्राचार्य उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल, कसरावद, वर्तमान में प्रभारी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कसरावद जिला खरगोन को शिकायतकर्ता छात्र के पिता राकेश वर्मा सहायक प्राध्यापक ने मेडिकल लीव लिया था जिसका डेढ़ माह का वेतन जारी करने के एवज मे 5,000 रू. की रिश्वत लेते इंडौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों ट्रैप किया है।वेतन जारी करने के लिए 10000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही थी। आज दिनांक 20 फरवरी 2020 को कसरावद में विजय स्तंभ चौराहा के पास आरोपी को लोकायुक्त टीम द्वारा  रिश्वत की राशि लेते ही गिरफ़्तार कर लिया । लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने बताया की एसपी एस.एस.सराफ के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने कार्यवाही की है। कार्यवाही जारी है...D&Sन्यूज इंदौरे


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...