बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

हॉयर सेकेण्डरी व हाई स्कूल परीक्षाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त


बुरहानपुर  - माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा हॉयर सेकेण्डरी/हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2020 प्राप्त परीक्षा कार्यक्रम अनुसार क्रमशः 2 एवं 3 मार्च, 2020 में दिनांक 11/04/2020 (प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा दृष्टिहीन मूक बधीर (दिव्यांग) छात्रों हेतु दोपहर 1 बजे से 4.00 बजे तक) के मध्य जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्रारंभ हो रही है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राजेश कुमार कौल ने उक्त परीक्षाओं को निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि नोडल अधिकारी के नियंत्रण में जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य की जिम्मेदारी रहेगी कि वे शासन निर्देशों/नियमों का पालन करते हुए परीक्षाओं को सफल कराने की कार्यवाही करेगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...