बुरहानपुर- फरवरी माह में होनी वाली कक्षा 9 वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का आज शासकीय कन्या उच्च .मा.विद्यालय चौक बाजार में वितरित किये गये। प्रश्न पत्र वितरण प्रभारी श्रीमती मनोरमा प्रजापति ने बताया कि बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के 91 केंद्रों के लिए प्रश्न पत्र सामग्री का वितरण किया गया । पूर्व में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से इनका वितरण किया जाता था इसी वर्ष से चौक बाजार स्थित कन्या शाला को वितरण केन्द्र बनाया गया है । उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारंभ हो रही है और 29 फरवरी को समाप्त हो रही है ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष सोलंकी ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में कक्षा 9 वीं तथा कक्षा 11वीं के लिए प्रश्न पत्र का आज वितरण किया गया है। खकनार विकासखंड के शिक्षकों को सुबह प्रश्न पत्र वितरित किए गए तथा दोपहर में बुरहानपुर विकास खण्ड के शिक्षकों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए।आगामी 12 फरवरी से परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी जिसके लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा परीक्षा संबंधी निर्देश भी दे दिए गए हैं।
कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या नहीं बता पाए बीईओ
आगामी माह में होने वाली स्थानीय। 9 वी और 11 वीं की वार्षिक परीक्षा मे संपूर्ण जिले में कितने विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं इसकी संख्या? विकास खंड शिक्षा अधिकारी और प्रश्न पत्र वितरण प्रभारी भी नहीं बता पाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें