बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

खण्डवा सड़क हादसों में शिक्षिका की मौत तीन की हालत गंभीर


 


अंधी रफ्तार से दौड़ रहे डंपर , कंटेनर और ट्रक




खण्डवा । बुधवार का दिन खंडवा में सड़क हादसों का दिन साबित हुआ . जिले में दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना  घटित हुई . पहली घटनाखण्डवा हरसूद रोड़ पर ,  आकाशवाणी कार्यालय के समीप  घटित हुई जिसमे रेत से भरे डम्पर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया । शिक्षिका गायत्री ठाकुर , सेन्ट्रल स्कुल से अपने घर की और लौट रही थी की , तेज रफ्तार चल रहे रेत से भरे डम्पर ने उसे कुचल दिया . जिससे शिक्षिका की , मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच आवश्यक कार्यवाई की .


दूसरी घटना इंदौर  इच्छापुर हाईवे पर ग्राम कुमठी के समीप घटित हुई . जहां एक  ट्रक ने , युवक को कुचल दिया . जिसे एक सौ आठ वाहन की मदद से खंडवा जिला चिकित्लासालय लाया गया , बताया जा रहा है की  पैंतीस वर्षीय युवक हीरालाल पिता , काशीनाथ निवासी ग्राम कुमठी,  अपनी बेटी का उपचार करवाकर , पत्नी के साथ गाँव की और वापस लौट रहा था. की हादसे का शिकार हो गया .


तीसरी घटना अभी अभी इंदौर इच्छापुर रोड पर बोरगांव और कुमठी के बीच हुई है जिसमें मोटरसाइकिल सवार टाकली कला के 2 मजदूर को कंटेनर ने सामने से मारी टक्कर दोनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया घटना बोरगांव पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर मौजूद



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...