शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग देर समय तक ना करें,आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध होगी नियमानुसार कार्यवाही- SP अजयसिंह 

 


बुरहानपुर  -जिले में परीक्षा का दौर प्रारंभ हो चुका है। बच्चों में अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने की प्रति स्पर्धा होती है और उनमें बेहतर परिणाम प्राप्त करने की उमंग होती है जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करते है। उन्हें परीक्षा के समय किसी भी प्रकार का तनाव एवं सोर गुल से मुक्त रहने हेतु बेहतर वातावरण की आवश्यकता होती है।  
इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा शहरवासियों से अपेक्षा की है कि वे परीक्षा अवधि में देर रात्रि तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ना करें जिससे कि विद्यार्थियों का मनोबल ना टूटे और आने वाली भावी पीढ़ी का भविष्य संवारने में सहयोग करें। क्योकि यही भावी पीढ़ी आने वाले समय में देश और प्रदेश को समृद्ध बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण वाले यंत्रों का उपयोग ना करें यदि कोई बिना अनुमति के ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...