मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

सैनिक स्कूल में छात्रों का चयन।           

भगवानपुरा-  नगर की ब्रिलियंट एकेडमी के छात्र यशराज पिता जगदीश चौहान एवं विश्वराज पिता राधेश्याम निवासी बाड़ी का सैनिक स्कूल रीवा में चयन हुआ है । इससे पूर्व में यशराज ब्रिलियंट एकेडमी में अध्यनयरत होते हुए एकलव्य विद्यालय खरगोन सन 2018 में  चयन हुआ था । दोनों छात्रों के सैनिक स्कूल में चयन को लेकर संस्था के प्राचार्य राकेश कुमार शर्मा ,पंकज शर्मा, दिलीप मोरे ,अजय कुमार ,जितेंद राजपूत ,प्रितिबाला ,रानू वर्मा  सहित स्टाफ ने दोनों छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...