बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न।


बुरहानपुर-  शा.नवीन माध्य.शाला मोन्द्रा मे कक्षा 8 वी के विद्यार्थीयों को बिदाई दी गई ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हाईस्कूल पिपलपानी के प्राचार्य  श्री सुनिल केदारे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया ।श्री केदारे सर एवं जनशिक्षक श्री तरूण मण्डलोई सर ने विद्यार्थीयों को परीक्षा संबंधित मार्गदर्शन किया गया।



कार्यक्रम का संचालन करते हुए नवीन माध्य. शाला मोन्द्रा के प्रधानाध्यापक श्री अम्बाराम गोखले ने विद्यार्थीयों मे पाँच लक्षण होने का संस्कृत श्लोक को सरलता के साथ बच्चों को समझाया  "काक चेष्टा, बको ध्यानं,श्वान निंद्रा तथैव च।अल्पहारी,गृहत्यागी,विद्यार्थी पञ्च लक्षणं।। कार्यक्रम मे विद्यार्थीयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । अतिथियों एवं विद्यार्थीयों को विशेष भोजन खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...