गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

विद्यासागर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय  फाल्गुन उत्सव का हुआ समापन


 शाहपुर। विद्यासागर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा तीन दिवसीय फाल्गुन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आनंदमेला, 12वी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह ,वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुवार को वार्षिक उत्सव के साथ किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य नाटक और शिक्षा के संदेश संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही विभिन्न गतिविधियों और खेलकूद में विजय  रहे विद्यार्थियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। फाल्गुन उत्सव के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महेश चौहान ने विद्यार्थियों के लिए प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश कोचूरकर ने की।



इस दौरान संस्था अध्यक्ष किशन मंसाराम महाजन, विशिष्ट अतिथि रामभाऊ लांडे ,लक्ष्मण महाजन, बीएस चौधरी ,वीरेंद्र तिवारी ,सुरेश आखरे, लक्ष्मण चौधरी ,कैलाश अशेरकर, तुषार टाक ,प्रकाश महाजन, शाला प्रबंधक योगेश महाजन ,प्राचार्य राजेंद्र महाजन सहित टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ और पालक गण व विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन निलेश महाजन सर द्वारा किया गया और अंत में आभार प्राचार्य राजेंद्र महाजन सर ने माना।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...