भगवानपुरा। - विकास खण्ड भगवानपुरा के समस्त शिक्षको द्वारा आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
गया। जिसमें विगत 20 माह से लंबित सातवा वेतन दिये जाने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष रामलाल पंचोले द्वारा बताया गया कि प्रदेश के कई जिलों में सातवा वेतन दिया जा रहा है।खरगोन जिले के कई ब्लाकों में भी सातवा वेतन दिया जा रहा है लेकिन भगवानपुरा ब्लाक में कोई पहल तक नही की गई है ।साथ ही 6टे वेतन की अभी तक दूसरी किश्त भी नही दी गईं है। शिक्षक परेशान है ।
शिक्षक संघ ने कहा कि अगर माह फरवरी का वेतन सातवें वेतन के अनुसार जमा नही हुआ तो जिला लेवल पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन में सिकदार बर्डे, तेरसिंग आवासे, बाथम मोरे, कमलेश लाड़ने, राजाराम मकासरे, महेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चौहान, शिवप्रकाश रावत, सुशीला डावर, ललिता रावत, लालसिंह ठाकुर, राजेश गाडगे, राजेन्द्र बर्वे,आदि उपस्थित थे। *भगवानपुरा से प्रदीप महाजन की रिपोर्ट।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें