
बुरहानपुर- आज का समय तकनीकियों का है जीवन का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहाँ तकनीकी ने अपनी छाप न छोड़ी हो। इंटरनेट आज के समय ऐसा जाल है, जिसका उपयोग कर व्यक्ति या तो अपना जीवन बेहतर बना सकता है या नष्ट कर सकता हैं।
जिसका छोटा सा उदाहरण-एक पौधा जिसे हम शुरूआती तौर पर पानी, खाद, धूप, एवं अन्य आवश्यक चीजें जो उसके लिए जरूरी हो प्रदाय करेंगे तो वह पौधा एक विशाल वृक्ष बनकर अपने जीवन पर्यन्त स्वस्थ एवं सेवाऐं देगा। ठीक उसी प्रकार हमारे देश के भविष्य नन्हें-नन्हें बालक एवं बालिकाएं होते है जो हमारे देश की प्रगति एवं विकास सुनिश्चित करते है।

ऐसे ही प्रगति की दौड़ बुरहानपुर के खकनार विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला नावरा में देखने को मिली। जहांँ अध्यापिका मनीषा पाल इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न तकनीकियों से अपने विधार्थियों में को रूबरू कराया जिसका परिणाम देखने से ही विधार्थियों में एक नयी चमक एवं उर्जा दिखाई दी। हम बात कर रहे है जिले के खकनार विकासखण्ड के सरकारी स्कूल के होनहार बच्चों की जो कक्षा 6 वीं के विधार्थी है। छात्र शाहिद और योगेश जिसने जिला कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल को अपने द्वारा बनाये गये विभिन्न उपकरण जैसें-मिनी कूलर, रोबोट, ऑफिस बेल, नॉव, रिमोट कार, एक्जास फेन, हस्त चलित उर्जा यंत्र, ग्लूगन, एलइडी लाईट टार्च आदि उपकरणों को बडे़ ही रोचक तरीके से प्रदर्शित किये।
इतना ही नहीं ये सरकारी स्कूल के बच्चें किसी प्रायवेट स्कूल के बच्चों से कम नहीं है, जिन्होनें जिला कलेक्टर का स्वागत वेलकम और गुड मार्निंग सर से एवं जाते समय नाइस मीट यू सर से किया। आज के दौर में बच्चों की रूचि को प्राथमिकता दे, जिससे वे उस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्हें किसी अरूचिकर विषय के लिये दबाव न बनाये। उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। आप स्वयं देखंेगे कि खुशियाँ एवं सफलता स्वयं अपने रास्ते उनके सामने परोसेगी।