शनिवार, 7 मार्च 2020

अब स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियाँ इस तारीख से, दशहरा, दीपावली का अवकाश इतने दिनों का


भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मियों के लिए घोषित अवकाश में परिवर्तन किया है. इसके अलावा दशहरा, दीपावली एवं शीतकालीन अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं. निर्देश के मुताबिक अगला शैक्षणिक सत्र 1 अप्रेल से शुरु होगा, जो 30 अप्रेल तक चलेगा.
मध्य प्रदेश के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा जो 30 अप्रैल तक चलेगा. 1 मई से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होंगी जो 16 जून तक रहेंगी. शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 09 जून तक रहेगा. 17 जून से फिर स्कूल शुरू होंगे.
इसके अलावा स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा अवकाश भी घोषित कर दिया है. विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश 24 से 27 अक्टूबर तक रहेगा, दीपावली अवकाश 12 से 17 नवंबर तक, शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसबंर तक रहेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...