सोमवार, 2 मार्च 2020

केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष की  बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया।*      

                    


 *भगवानपुरा ।*   जनपद पंचायत सभाग्रह में बैठक आयोजित हुई।जनपद शिक्षा केंद्र भगवानपुरा में कक्षा 5वी व 8वी की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में नियुक्त  परीक्षा केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्क्षों की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।  ज्ञात हो कि इस वर्ष से कक्षा 5वी और 8वी की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है, इस हेतु विकासखंड भगवानपुरा में कुल 124 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 5वी व 8 वी के छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे।



विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुमरसिंह जाधव ने सभी केंद्राध्यक्षों व सहायक केंद्राध्यक्षों को परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए नियमानुसार परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री प्रभात परमार्थी ने परीक्षा संचालन,व  परीक्षा सामग्री वितरण जमा की कार्यविधि विस्तार से समझाई गई। इस अवसर पर समस्त संकुल प्राचार्य, जनशिक्षक केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...