शनिवार, 30 मई 2020
सोमवार, 25 मई 2020
सोमवार, 18 मई 2020
सोमवार, 11 मई 2020
*भोपाल-पहली से आठवीं तक के छात्रों के जनरल प्रमोशन का राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी किया आदेश। प्रत्येक बच्चे की मार्क शीट तथा टीसी पर लगानी होगी "कोरोना संक्रमण बचाव के कारण प्रोन्नत" की सील*
कक्षा एक से कक्षा आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थी होंगे प्रोन्नत
भोपाल- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र श्री लोकेश जाटव ने सभी कलेक्टरों को दिए।
श्री जाटव ने कहा है कि प्रदेश के ऐसे अशासकीय/अनुदान प्राप्त विद्यालय जिनमें कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा 19 मार्च 2020 अथवा उससे पूर्व सम्पन्न हो चुकी है, वे अपनी संस्था का वार्षिक परीक्षा परिणाम नियमानुसार घोषित करेंगे, परंतु किसी भी दशा में विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोका नहीं जायेगा। जिन विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएँ नहीं हो सकी हैं, उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप मासिक अर्द्धवार्षिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए।
समस्त शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधान के अनुरूप मासिक अर्द्धवार्षिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाए। कक्षा आठ के विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्णत: प्रमाण-पत्र भी जारी किए जाएं। पूरे सत्र के दौरान मासिक, त्रैमासिक (केवल कक्षा 5 और 8) अर्द्धवार्षिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पूर्व में तैयार प्रगति-पत्रक तथा अन्य मूल्यांकन अभिलेखों में वार्षिक के कॉलम में डेश(-) अंकित किया जाए।
शनिवार, 9 मई 2020
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए 11 मई से होगा दूरदर्शन पर शैक्षिक कार्यक्रम "क्लास रूम" का प्रसारण
भोपाल- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इस के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम ''क्लास रूम'' प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह 5 दिन सोमवार से शुक्रवार, दिन में दो बार प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी दूरदर्शन के माध्यम से, घर पर रहते हुए नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के सहयोग से, 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिये विषयगत अवधारणों पर तैयार किया है। जिसमें 1 घंटे की समयावधि में विषय की कठिन अवधारणाओं पर रोचक वीडियोज़ का समावेश होगा। प्रति दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक कक्षा 10वीं के लिए तथा दोपहर 3 से 4 तक कक्षा 12वीं के लिए कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा, इन दूरदर्शन कार्यक्रमों के अलावा भी रेडियो, वाट्सएप एवं लोकल केबल टीवी के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
विद्यार्थी इन सभी कार्यक्रमों के माध्यमों से अपनी पढ़ाई को नियमित रखें। साथ ही विभाग ने पालकों से भी अपेक्षा की है कि, वे कार्यक्रम प्रसारण के समय पर बच्चों को रेडियो, टी.वी., मोबाइल का उपयोग करने दें और बच्चों को घर पर भी अध्ययन के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएं।
बुधवार, 6 मई 2020
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम देरी से जारी होगा, जानिए कब आएगा रिजल्ट
भोपाल- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। लॉकडाउन के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं 12वीं की परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं। ऐंसे में अब इन कक्षाओं का रिजल्ट जारी होने में भी देरी हो रही है। संभावना जताई जा रही है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी माशिंम इन कक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह तक ही जारी कर सकेगा।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लॉकडाउन खत्म होने के दस दिन बाद परीक्षाएं कराने की बात कही जा रही है। माशिंम सूत्रों की माने तो अगर 17 मई को लॉकडाउन खत्म भी हो जाता है, तो दस दिन बाद परीक्षा शुरू होगी। जिसके बाद लगभग एक सप्ताह यानि जून के पहले सप्ताह तक परीक्षाएं चलेंगी।
जून के दूसरे सप्ताह से मूल्यांकल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं में लगभग 20 से 25 दिन लगेंगे। जिसके बाद जुलाई तक ही रिजल्ट जारी हो सकेगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित की गई थी।
रविवार, 3 मई 2020
पुरुषार्थी उच्च.माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक जलाल अंसारी का आकस्मिक निधन
बुरहानपुर- शिक्षा विभाग में सदैव सक्रिय रहने वाले सभी शिक्षक साथियों के कार्यो के लिए अग्रसर रहने वाले इकबाल अंसारी जी के छोटे भाई जलाल अंसारी जी का आज आकस्मिक देहान्त हो गया । जानकारी के अनुसार उनका दो दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।पब्लिक लुक एवं स्कूल प्रहरी परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है । एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की परमात्मा से प्रार्थना करता है ।
शनिवार, 2 मई 2020
मंत्री श्री सिलावट ने किया डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के 2 लाख 70 हजार शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
भोपाल- जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतीक चिन्ह (मोनो/लोगो) एवं कार्यक्रम के परिचयात्मक वीडियो का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से प्रदेश के लगभग 2 लाख 70 हजार स्कूली शिक्षकों को डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। श्री सिलावट ने कहा कि इंटरनेट, मोबाइल और डिजिटाइजेशन के इस दौर में हम सीखने-सिखाने के परम्परागत तरीकों पर ही निर्भर नहीं रह सकते है। आज देश दुनिया कोरोना संकट के कठिन दौर से गुजर रही है। ऐसे समय में हमारे स्कूल बंद हैं। इसी कारण बच्चों और शिक्षकों के कौशल संवर्धन के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने यह नवाचार किया है। श्री सिलावट ने इस नवाचार के लिये विभाग की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी जनशिक्षकों, बीएसी, बीआरसी, शाला प्रमुख, एपीसी एकेडेमिक, एडीपीसी और संकुल प्राचार्यों के लिए भी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उनकी गति के अनुसार रोचक तरीके से सीखने-सिखाने की विधियों और विषयवार कठिन अवधारणाओं का प्रशिक्षण प्रदान करना है। इससे विद्यालय खुलने पर शिक्षक बच्चों को और बेहतर ढंग से पढ़ाने में सक्षम हो सकेंगे। यह डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय विशेषज्ञों द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र दिए जाने का भी प्रावधान है। शिक्षकों द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के 'दीक्षा' ऐप का उपयोग किया जायेगा। जिला स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य और जिला परियोजना समन्वयक के नेतृत्व में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों के शिक्षकों और शैक्षिक संस्थानों को भी सीखने-सिखाने का बहुउपयोगी मंच प्रदान करेगा।
इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, उप सचिव श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं।
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...

-
आज दिनांक 21 अगस्त 2023 को सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शिक्षक दिवस 2023 के परिपेक्ष में विकासखंड ...
-
बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शा...
-
बुरहानपुर- एक तरफ लोग आधुनिकता के इस दौर में जन्म दिवस पर होटलों में पार्टियों कर फिजूल खर्ची कर हजारों रूपये पानी में यूँ ही बहा देते हैं व...