शनिवार, 30 मई 2020

हॉयर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए कंटेनमेंट एरिया के छात्रों का प्रवेश पत्र ही विद्यार्थियों का फ्री पास होगा, नगर निगम शहरी क्षेत्र में कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परिक्षा

बुरहानपुर - जिला शिक्षा अधिकारी श्री सैयद अतीक अली ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल द्वारा संचालित हॉयर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षा संबंधित शहरी क्षेत्र के प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्षों की बैठक 21 मई, 2020 को बपेबव ूमइग के माध्यम से आयोजित की गई थी। नगर निगम शहरी क्षेत्र में कुल 13 परीक्षा केन्द्र आते है। सभी केन्द्राध्यक्षों द्वारा बताया गया था कि नगर निगम क्षेत्र की कोई भी परीक्षा केन्द्र कंटेनमेंट एरिया में नहीं आते है। किन्तु जो छात्र कंटेनमेंट एरिया में आते है उन्हें सूचित किया जाये कि उनका प्रवेश पत्र ही उनका फ्री पास होगा तथा वह उनके साथ अपने किसी एक पालक को ला सकते है, ऐसी सूचना प्रत्येक छात्र को दे व उनकी सूची तैयार कर 2 जून तक समन्वय संस्था को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अतीक अली ने समस्त केन्द्राध्यक्ष हॉयर सेकेण्डरी परीक्षा शहरी क्षेत्र एवं समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय विद्यालय बुरहानपुर शहरी क्षेत्र को निर्देश दिये है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...