रविवार, 3 मई 2020

पुरुषार्थी उच्च.माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक जलाल अंसारी का आकस्मिक निधन


बुरहानपुर- शिक्षा विभाग में सदैव सक्रिय रहने वाले सभी शिक्षक साथियों के कार्यो के लिए अग्रसर रहने वाले इकबाल अंसारी जी के छोटे भाई जलाल अंसारी जी का आज आकस्मिक देहान्त हो गया । जानकारी के अनुसार उनका दो दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे ।पब्लिक लुक एवं स्कूल प्रहरी परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है । एवं उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करने की परमात्मा से प्रार्थना करता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...