बुरहानपुर - माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी की शेष बची परीक्षाएं बुरहानपुर जिले मे 39 परिक्षा केन्द्रों पर आरंभ हो गई है।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी विगत 3 माह से लॉक डाउन होने के कारण हायर सेकेंडरी के कुछ पेपर बाकी रह गए थे। अभी अनलॉक 1 में उन बाकी प्रश्न-पत्र के लिए परिक्षा आज से प्रारंभ हो गयी है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के सहायक परियोजना अधिकारी श्री उमाकांत भिरूड ने बताया कि बुरहानपुर जिले में 39 परिक्षा केन्द्रों पर आज रसायन विज्ञान और भूगोल का प्रश्न-पत्र लिया गया है। आज आज 9 जून की प्रातः शिफ्ट की परीक्षा में कुल दर्ज 2466 परीक्षार्थियो में से 2388 परीक्षार्थी उपस्थित थे एवं 71 अनुपस्थित थे बाकी 7 परीक्षार्थी अन्य जिलों में स्थानांतरित थे।
सुरक्षा नियमों का सख्ती से हुआ पालन
बुरहानपुर जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी छात्रों को अपने नाक और मुँह को मास्क से ढंककर रखा था। तथा फिजिकल डिस्टेंस नियमों का सख्ती से पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों को दूर बैठाया गया था । सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग शिक्षकों द्वारा की गई। तय मानकों के विपरीत किसी भी परीक्षार्थी का शारीरिक तापमान नही पाया गया
एक टिप्पणी भेजें
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें