सोमवार, 8 जून 2020

बुरहानपुर जिले में शासकीय उर्दू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिरपुरा परीक्षा की तैयारी को लेकर किया गया सैनिटाइजर


कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउनलोड कर्फ्यू के कारण कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के दो विषय के पेपर रह गए थे 9 जून 2020 मंगलवार से परीक्षा कराने का फैसला मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भोपाल ने किया है जिसकी तैयारियों को लेकर हरिरपुरा स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर बुरहानपुर प्रवीण सिंह के आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी सैयद अतीक अली निर्देश के अनुसार संकुल प्राचार्य रजिया खान सैयद मसूद अली जन शिक्षक मोहम्मद फहीम ने बताया कि देश के बदले हुए मिज़ाज़ के मुताबिक कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा में बैठने के व्यवस्थाओं को लेकर पूरे परिसर को सैनिटाइजर किया गया परीक्षार्थियों को सूचना दी जा चुकी है कि परीक्षा के 1 घंटे पहले पहुंचना आवश्यक है परीक्षार्थी अपने साथ नया ई प्रवेश पत्र और पुराना प्रवेश पत्र साथ में रखें।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...