शनिवार, 20 जून 2020

न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल के 2 छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वी के लिए चयनित, प्राचार्य सहित शिक्षकों ने दी बधाइयाँ


बुरहानपुर- जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2020 में न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोड़िया के दो छात्र सुखलाल रेवासिंह बड़ोले एवं विनोद ओमकारसिंह डावर छात्रों का चयन कक्षा 6वी के लिए नवोदय विद्यालय में हुआ है। न्यू ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य योगेश प्रकाश चौकसे ने बच्चों के साथ उनके अभिभावको को भी बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय यहां के ज्ञानदीप स्कूल की कोचिंग व्यवस्था एवं शिक्षक को दिया। सफल छात्रों को समस्त स्टाफ के सदस्यों ने बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...