बुधवार, 24 जून 2020

प्राचार्य को रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया* *(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)* *बच्चे क्या सिखेंगे ?* अपने ही शिक्षक का वेतन निकालने के एवज में 05 हजार की रिश्वत लेना प्राचार्य रामचंद्र खरते को भारी पड़ गया ।


बडवानी- ग्राम कन्नड़ गांव के अतिथि शिक्षक संदीप जाधव की तनख़्वाह निकालने के एवज में शासकीय हाई स्कूल कानपुरी विकासखंड निवाली जिला बड़वानी के प्राचार्य रामचंद्र खरते ने जैसे ही 05 हजार की रिश्वत ली लोकायुक्त पुलिस की टीम ने काली कमाई के नोटों पर लगे पिंक कलर से रंगे हुए हाथों वाले प्राचार्य को गिरफ़्तार कर लिया । इंदौर लोकायुक्त एसपी एस.एस.साराफ के निर्देश पर लोकायुक्त डीएसपी शिवसिंह यादव और प्रवीण बघेल की निगरानी में लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही की । आरोपी प्राचार्य खरते के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज करके लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की जो अभी जारी है ...


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...