शनिवार, 4 जुलाई 2020

अभिनव बाल विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम - शाला मे प्रथम स्थान पर कु शीतल चन्द्रकांत चौधरी 91.7% द्वितीय स्थान पर भुषण अशोक 90.5% अंक के साथ आए

 



बुरहानपुर- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम मे अभिनव बाल विद्या मंदिर बम्भाडा जिला बुरहानपुर के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। परिक्षा में सम्मिलित कुल विद्यार्थीयों में से 65.5% विद्यार्थीयों ने 70%से अधिक अंक प्राप्त किये । 77%विद्यार्थी प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए ।शाला मे प्रथम स्थान पर कु शीतल चन्द्रकांत चौधरी 91.7% द्वितीय स्थान पर भुषण अशोक 90.5% अंक के साथ आए।उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शाला प्राचार्य श्री महेंद्र महाजन,सचिव श्रीमती रोहिणी महाजन अकेडेमीक एन्चार्ज प्रदीप आगे,सुभाष महाजन सुनीता महाजन एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बधाई दी गई।.


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...