गुरुवार, 30 जुलाई 2020

हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की कक्षाओ का किया अवलोकन


खिरकिया। जनशिक्षा केंद्र मान्दला अंतर्गत ग्राम भिरंगी टोला में जनशिक्षक हिमांशु पठारिया एवं सुशील साकल्ले ने हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत घर पर चलने वाली कक्षाओं का अवलोकन किया। बच्चो के द्वारा वर्क बुक पर अभ्यास कार्य किया गया। हिंदी,अंग्रेजी का एक एक पृष्ठ नियमित लिखा गया है। धन,ऋण, गुणा भाग के सवाल भी पांच पांच किये जा रहे है। पर्व छात्र शिवा द्वारा प्रतिदिन रेडियो बच्चों को सुनाया जा रहा है। बच्चों के द्वारा वाट्सएप ग्रुप पर भजे गये वीडियो एवं रेडियो में बताई गई बातों को कॉपी में लिखने


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...