शनिवार, 4 जुलाई 2020

न्यू ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल डोईफोडिया का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा, गणित विषय में विद्यार्थियों लाए 100% अंक


बुरहानपुर- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने भी अपने विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है न्यू ज्ञानदीप हाई सेकेंडरी विद्यालय की कुमारी श्रेया कैलाश महाजन ने 95% (गणित विषय में 100 में से 100 अंक अर्जित किये ) कुमारी खुशी अशोक महाजन ने 94% रविंद्र श्रीराम महाजन ने 93% (गणित में 100 में से 100 अंक अर्जित) किए यथार्थ गोपाल पाटील 92% गणित विषय में हंड्रेड परसेंट अंक अर्जित किए। कु साक्षी जयंत काले ने 91% अंक अर्जित किए एवं 40% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इस भव्य सफलता पर संस्था प्रमुख श्री योगेश चौकसे, श्रीमती सपना योगेश चौकसे ,प्रफुल्ल खरात श्री गणेश रघुवंशी ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...