शनिवार, 4 जुलाई 2020

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा का कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा परिणाम 98.03% रहा ,


बुरहानपुर- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरोदा में कुल दर्ज 51 छात्र में से 50 छात्र उत्तीर्ण हुए। 35 छात्र प्रथम श्रेणी 15 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 01 छात्रअनुत्तीर्ण हुआ । किसी भी छात्र को पूरक प्राप्त नही हुई। 1* कुमारी रोहिणी मुकेश सोनवाने 86.25% 2* कुमारी वैष्णवी चूड़ामन महाजन 85.25% 3* सुधीर उमेश चौधरी 84% 4* कुमारी दिव्या अनिल महाजन 83.25 % 4* कुमारी मयूरी विनोद निंबालकर 83.25% संस्था के उत्कृष्ट परिणाम को लेकर ग्राम के सरपंच श्रीमती आशा लिहनकर,जनपद सदस्य श्री प्रकाश हरीभाऊ लश्करे, श्री उमाकांत चौधरी,श्री रूपेश लीहनकर, श्री रामदास पाटील ,सुनील सोनवाने, श्री धर्मराज महाजन, श्री भूषण पाठक , वरिष्ठ शिक्षक श्री जय प्रकाश चौधरी ने प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं छात्रों का अभिनंदन किया । यह जानकारी संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कोटवे ने दी। संस्था के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री सुनील कोटवे ने समस्त शिक्षकों को एवं छात्र छात्राओं को बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...