शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

चौकड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल पथ संचलन सम्पन्न हुआ*


खिरकिया। उपखंड के मंडल चौकड़ी  में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल पथ संचलन सम्पन्न हुआ।। मंडल  पथ संचलन  पूर्ण गणवेश पर निकाला गया।।जिसमें पूर्ण गणवेश में 95 स्वयंसेवक उपस्थित हुए।।


पथ संचलन मंडल के  पालक श्री पंढरीनाथ जी तोमर ग्राम कुडावा द्वारा बौद्धिक दिया गया।ओर जब पथ संचलन  ग्राम की गलियों में निकला तो ग्राम के सभी वर्गों द्वारा भगवा ध्वज एवं पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

अन्नपूर्णा भोजनशाला के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया स्नेहभोज कार्यक्रम


खिरकिया। निराश्रित और बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर में संचालित किए जा रहे श्री अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजनशाला केन्द्र को चार वर्ष पूर्ण होने पर स्नेहभोज का आयोजन किया गया। निराश्रितो को विशेष भोजन कराया गया।


केन्द्र व्यवस्थापक एवं संचालक प्रवीण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भोजनशाला के संचालन में नागरिक का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते इस केन्द्र की निरंतरता बनी हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर भोजनशाला केन्द्र में स्नेहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र से जुड़े समाजसेवियों एवं नागरिको ने पहुंचकर भोजन ग्रहण किया एवं केन्द्र के संचालन की प्रशंसा की।

जहर खाने से युवक की मौत, मृत्यू के पूर्व अज्ञात वस्तु खिलाने के दिए थे कथन


खिरकिया। जहर खाने से युवक की मौत हो गई। युवक द्वारा मृत्यू के पूर्व नगर के एक युवक पर अज्ञात वस्तु खिलाने के कथन दिए थे। जानकारी के अनुसार वीरू उर्फ लूला पिता भारत बलाही उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 5 तबियत खराब होने पर बुधवार 13 जनवरी की शाम को स्वयं पहुंचकर अस्पताल में भर्ती हुआ था।


जहां पर उसने चिकित्सक डा. प्रणव मोदी को कथन में बताया कि इरफान अंडे वाला निवासी खिरकिया द्वारा उसे खाने के लिए कुछ दिया था। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। डा. प्रणव मोदी द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया था। जहां से उसे इंदौर ले जाया गया, लेकिन इंदौर में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस को मेमो मिलने पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा इरफान पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी इरफान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 24/21 के अंतर्गत धारा 328 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया। जिस पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। मामले में आरोपी इरफान फरार है।

महिला सम्मान व जागरूकता के लिए बसो पर चिपकाऐ पोस्टर

 

खिरकिया। महिला सम्मान अभियान के तहत ग्राम मांदला बाजार में थाना छीपाबड़ टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बाजार में उपस्थिति महिलाओ व अन्य लोगो को महिला सम्मान के बारे में जानकारी दी


। साथ महिलाओ के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओ की रोकथाम के बारे में समझाइस दी। महिला अपराध की रोकथाम अपराधियो की जानकारी सेल्फ डिफ्फेन्स की जानकारी दी गई। इसके अलावा पुलिस द्वाराल लगातार अभियान के चलते जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। टीआई सहित स्टाफ ने बस स्टेंड पर पहुंचकर बसो पर जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाऐं। इस दौरान पुलिस स्टाफ मौजूद था।

पूर्व विधायक दोगने के नेतृत्व में चक्काजाम


हरदा :- म.प्र. कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए भा.ज.पा. की किसान विरोधी केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का विरोध करने हरदा में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में ग्राम ऊड़ा में नेशनल हाईवे 47 पर 02 घंण्टे का चक्काजाम किया।इस रास्ते में गांव व मकान नही आ रहे है। लम्बाई भी लगभग 03 से 04 कि.मी. कम हो रही है। नगर पालिका क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण नही करना पड़ेगा। पुराने एन.एच. से भी दूर रहेगा, जिससे मुआवजा राशि कम बनगी। इसमें सरकार का लगभग 200 करोड़ का फायदा होगा। किसी भी ग्राम में बाढ का खतरा नही रहेगा। समस्त कांग्रेसजनों द्वारा चक्काजाम शांती पूर्ण तरीके से किया।


इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, महेश पटेल, पुरूषोत्तम कोठारी, ओम पटेल, भागीरथ पटेल, गोविन्द व्यास, ओम सोलंकी, बद्री पटेल, मोहन विश्नोई, चुन्नीलाल रायखेरे, अनिल सूरमा, हरनाथ चोयल, राहुल जायसवाल, महेश राठोर, राकेश सूरमा, प्रमोद तिवारी, दिनेश दुगाया, इकवाल खान, अब्दुल सलाम, धर्मेन्द्र दुगाया, धर्मेन्द्र चौहान, योगानंद राजपूत, प्रशांत आंजने, राजेश दुगाया, सुष्मिता राजपूत, सुषमा बिल्लोरे, नरेश पाहुजा, उत्तम तेनगुरिया, शाहरूख खान, राजेश सोनकर, सेफ खान, राजेश बांके, राघवेन्द्र पारे, सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।...मुईन अख्तर खान

स्वच्छ हरदा प्रतियोगिता" के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रभारी रश्मि बंसल का रहा सराहनीय प्रयास



हरदा । नगर पालिका हरदा एवं पहल संस्था द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है नगर की स्वच्छता मे जन - जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निकाय द्वारा पहल संस्था के माध्यम से कार्यक्रम प्रभारी आर्ट एवं हस्तकला डेवलपमेंट समिति जिलाध्यक्ष श्रीमति रश्मि बंसल एवं मनीष घावरी के निर्देशन मे "स्वच्छ हरदा प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया था जिसमें "ट्रेडिशनल वाल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता" के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन एवं महत्व तथा दैनिक रूप से जनित कचरे मे कमी लाने का संदेश देने साथ ही 3R सिद्धांत को प्रचारित करने हेतु "कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया ।


जानकारी देते हुए प्रभारी रश्मि बंसल ने चौथासंसार को बताया कि  अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए अनेकों प्रकार के अनुपयोगी कबाड़ सामग्री जैसे आइसक्रीम स्टिक, पुरानी सीडी, पुरानी बोतलें, कार्डबोर्ड शीट, माचिस की तीलियों आदि सामग्री से फोटोफ्रेम, फ्लावर पोट, पेन होल्डर और अन्य सजावटी समान का निर्माण किया गया था, आज निकाय कार्यालय परिसर स्थित सभागृह मे प्रतियोगिताओं मे सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया ग़या, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा की गई इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष  सुरेंद्र जैन द्वारा समस्त प्रतिभागियों को आगे भी इसी प्रकार के प्रयास करते रहने तथा नगर को स्वच्छता मे सहयोग करने हेतु अपने आस-पास पड़ोसियों को प्रेरित कर कर स्वच्छ हरदा बनाने मे सहभागी बनने की अपील की गई, कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष  दीपक शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  ज्ञानेन्द्र यादव, पार्षदगण बड़ी संख्या में छात्र - छात्राऐं एवं पहल संस्था सदस्य उपस्थित रहे..मुईन अख्तर खान

कुल्हाड़ी से मारपीट करने वाले आरोपी को हुई सजा

सहा. जिला मीडिया प्रभारी (अभियोजन) सुश्री शीला बघेल द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.03.2016 को दिन के लगभग 01:30 बजे गांव में होली क त्यौहार होने से होली जलाने के लिये फरियादी एवं गांव के लोग उमरिया सालम में इकट्ठे होकर पूजा-पाठ कर रहे थे तभी फरियादी के गांव के अरविंद, विनोद, अजय होली में नाच रहे थे की अरविंद, फरियादी व उसके परिवार वालों को बोला की पूजा-पाठ मैं करूंगा, तुम लोग यहां से चले जाओ ऐसा बोलकर अरविंद ने कुल्हाडी से फरियादी के पिता दल्लु को सिर में मारा जिससे खुन निकलने लगा तभी आरोपी विनोद ने लात-घुसों से दल्लु को मारा था और आरोपी विनोद ने कुल्हाडी से फरियादी को भी कान पर मारा था ।


फरियादी अर्जुन द्वारा पुलिस थाना झाबुआ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस थाना झाबुआ द्वारा अनुसंधान पुर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था। विचारण के दौरान न्यायालय श्रीमान न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमान हर्ष ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, झाबुआ द्वारा आरोपी विनोद को धारा 324 भा.दं.वि. में दोषी पाते हुए 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड तथा 323 भादवि में न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से संचालन सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ जिला झाबुआ द्वारा किया गया।  


जमीन के विवाद पर हत्या का प्रत्यन करने वाले 05 आरोपीगण को 05 वर्ष कठोर कारावास की सजा



न्यायालय माननीय श्रीमान जफर इकबाल, अपर सत्र न्यायाधीश तहसील बड़नगर जिला उज्जैन के न्यायालय द्वारा आरोपीगण 01. भैरूलाल पिता मांगीलाल, उम्र 38 वर्ष 02. गिरधारी पिता मांगीलाल, उम्र 33 वर्ष 03. मुकेश पिता भगवानलाल, उम्र 25 वर्ष, 04. गोकुल पिता भगवानलाल  उम्र 26 वर्ष, 05. ईश्वरलाल पिता मांगीलाल, उम्र 27 वर्ष 06. गंगाबाई उर्फ राधाबाई पति भेरूलाल, उम्र 35 वर्ष समस्त निवासीगण-ग्राम रावदियानपीर, थाना भाटपचलाना तहसील बडनगर को 307/149 भादवि में 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास, धारा 325/149 भादवि में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 148 भादवि में 01-01 वर्ष का कारावास एवं धारा 506 भादवि में 06-06 माह का सश्रम कारावास एवं कुल 2,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।


अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि घटना इस प्रकार है कि, दिनांक 07/03/2014 को फरियादिया पेपाबाई उसके लड़के दशरथ ने थाना भाटपचलाना में उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध कराई कि, मै तथा मेरा लड़का खरसौदकलंा से मोटर साइकल से वास गांव रावदियानपीर शाम 5ः00 बजे करीब जा रहे थे, मोटर साइकल दशरथ चला रहा था, तथा मैं पीछे बैठी थी, वे खरसौदकलां रोड पर गेंदा पटेल के खेत की सीध में आये कि उसका देवर भैरूलाल व उसकी पत्नी गंगाबाई पीछे से मोटर साइकल लेकर आये, भेरूलाल ने उनकी मोटर साइकल के सामने उनकी मोटर साइकल खड़ी कर दी और भेरूलाल ने लकड़ी की उसके लड़के दशरथ को सिर में मारी, गंगाबाई ने उसके साथ थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की और उन दोनों को जमीन पर गिरा दिया तथ उसका देवर ईश्वर फर्सी लेकर और गिरधारीलाल कुल्हाड़ी तथा गोकुल व मुकेश लाठियाॅ लेकर आये और सभी आरोपीगण ने लाठी, कुल्हाड़ी, फर्सी से उसके बेटे दशरथ के साथ काफी समय तक मारपीट की। उसे तथा उसके लड़के दशरथ को जान से मारने की नीयत से भेरूलाल, ईश्वर, गिरधारी, मुकेश, गोकुल तथा गंगाबाई ने मारपीट कर उसे कपाल, सिर में पीछे तरफ दोनों हाथों, कमर तथा बायं पैर पर तथा दशरथ को सिर में दोनों पैरों में, दाहिनी आंख के पास तथा हाथों में चोट पहुॅचायी, उसकी लड़की मंजु तथा पति हीरालाल जो खेत में चने काट रहे थे ने घटना देखी है। सभी आरोपीगण बोले कि इनकों जमीन चाहिये ही आज जान से खत्म कर देंगे। आरोपीगण ने जमीन विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की हैं। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। 


दण्ड के प्रश्नः- अभियुक्तगण द्वारा निवेदन किया गया है कि उनका कोई पूर्व आपराधिक रिकार्ड  नही है, उनके प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार कर न्यूनतम दण्ड से दण्डित किया जाये। अभियोजन अधिकारी द्वारा अभियुक्तगण को अधिकतम दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया। 


न्यायालय की टिप्पणीः-आरोपीगण द्वारा फरियादी को जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से मारकर उपहति कारित की है तथा एक महिला के साथ भी मारपीट कर घटना कारित की है। अभियुक्तगण को युक्तियुक्त दण्ड से दण्डित किया जाना उचित प्रतीत होता है। 


प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री कलीम खान, एजीपी तह0 बड़नगर जिला उज्जैन द्वारा की गयी। 


                 

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

भर्ती घोटाले के कारण रूका था 200 अध्यापकों को संविलियन, भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रयास से 14 का संविलियन* - अन्य शिक्षकों के लिए आज होगी कलेक्टर, जिला पंचायत और शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक


-एक माह से भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे कर रहे थे प्रयास, कहा किसी के साथ अन्याय नहीं होंगा, योग्य शिक्षकों का होगा संविलियन  


बुरहानपुर। जिले में पूर्व में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के कारण करीब 200 से अधिक अध्यापकों का संविलियन नहीं हो पा रहा था, लेकिन करीब एक माह से भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे इसे लेकर प्रयासरत थे। जिसके बाद करीब 14 शिक्षकों का संविलियन अध्यापक संवर्ग में हो गया है। अब अन्य शिक्षकों को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी। जिसमें जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे।


भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने बताया कि कुछ माह पहले शिक्षकों ने मांग की थी कि उनका अध्यापक संवर्ग में संविलियन नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद यह प्रयास किए गए। इसमें जो योग्य शिक्षक होंगे उनका संविलियन गंभीरता के साथ कराया जाएगा। गौरतलब है कि भर्ती घोटाले के कारण 200 से अधिक षिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन नहीं किया जा रहा था। परंतु अब जो योग्य शिक्षक हैं उन्हें संविलियन का लाभ मिलने की उम्मीद नजर आ रही है।  

*अपाक्स संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन*

मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ावर्ग व अल्पसंख्यक अधिकारी, कर्मचारी संगठन अपाक्स ने गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि मप्र स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग शर्तें व भर्ती नियम 2018 के तहत सभी अध्यापक संवर्ग का संवालियन कराने में शिक्षकों का सहयोग किया जाए। जिलाध्यक्ष लधवे ने आश्वासन दिया कि आपकी मांगों से उच्च स्तर पर चर्चा की जाएगी। जल्द से जल्द संविलियन कराने का प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन में अपाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि नियुक्तिकर्ता निकाय द्वारा शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति के सत्यापन के लिए लगभग दो साल पहले से नस्तियां शिक्षा विभाग, जनपद पंचायत बुरहानपुर के कार्यालय में पहुंचाई जा चुकी है। सत्यापन वर्ष 1998 से 2015 तक नियुक्त सभी सहायक अध्यापक तथा अध्यापक शामिल हैं। जिनका नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन किया जाना है। परंतु करीब 200 शिक्षकों के संविलियन की कार्रवाई अद्यतन नहीं है। 35 शिक्षकों का जनपद पंचायत बुरहानपुर द्वारा लगभग छह माह पूर्व नियुक्ति सत्यापन किया जा चुका है। इसके बाद उनका जिला पंचायत से अनुमोदन होना है, लेकिन वह भी अब तक नहीं किया गया। इस प्रकार कुल 200 शिक्षकों का नवीन शिक्षक संवर्ग में संविलियन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण सभी अध्यापक व उनके परिजन मानसिक रूप से व्यथित हैं। कईं शिक्षक जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिजन को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अपाक्स संगठन जिलाध्यक्ष राजेश सावकारे ने कहा कि अगर अध्यापक साथियों का संविलियन हो जाता है तो केवल इन्हें यह फायदा होगा कि किसी शिक्षक की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति तथा अन्य शासकीय भत्ते से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर अपाक्स सगठन के संभागीय अध्यक्ष डॉ. सूरज खोदरे, महामंत्री राजेश सावकारे,  सचिव हितेश नाईक कर्मचारी काग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश साल्वे, अध्यापक साथी नईम खान, जफर बैग राकेश धार्वे, सुनीता भोलंकर दामु ब्रडे, गजाला हिजाब आदि अध्यापकों के साथ करीब 200 अध्यापक साथी उपस्थित थे।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता अंतिम तिथि 26 जनवरी निर्धारित


 

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा व्हाटसएप पिक्चर मैसेज क्रियेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता बच्चों, किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं का स्वास्थ्य, पोषण विकास, महिला एवं किशोरी सशक्तिकरण, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा और जेंडर समानता विषय पर आधारित होगी। अठारह से 40 वर्ष की आयु समुह के लिए प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 26 जनवरी है। कुल 55 पुरस्कार दिए जाएगें। जिसमें 10 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार पाँच लोगों को दिया जायेगा । इसी तरह 5 हजार के दस द्वितीय तथा एक हजार के कुल 50 तृतीय पुरस्कार दिऐ जायेगें।

व्हाटसएप पिक्चर मैसेज प्रतियोगिता की संदर्भ सामग्री विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in, http://esanchayika.mp.gov.in तथा विभागीय यू-ट्यूब चैनल mpwcd पर उपलब्ध है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए और अपनी प्रविष्टि अपलोड करने के लिए www.amrutpaan.org पर लॉगइन कर सकते हैं।

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...