शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

अन्नपूर्णा भोजनशाला के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया स्नेहभोज कार्यक्रम


खिरकिया। निराश्रित और बेसहारा लोगो को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर में संचालित किए जा रहे श्री अन्नपूर्णा निःशुल्क भोजनशाला केन्द्र को चार वर्ष पूर्ण होने पर स्नेहभोज का आयोजन किया गया। निराश्रितो को विशेष भोजन कराया गया।


केन्द्र व्यवस्थापक एवं संचालक प्रवीण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भोजनशाला के संचालन में नागरिक का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसके चलते इस केन्द्र की निरंतरता बनी हुई है। मकर संक्रांति के अवसर पर भोजनशाला केन्द्र में स्नेहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र से जुड़े समाजसेवियों एवं नागरिको ने पहुंचकर भोजन ग्रहण किया एवं केन्द्र के संचालन की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...