खिरकिया। उपखंड के मंडल चौकड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मंडल पथ संचलन सम्पन्न हुआ।। मंडल पथ संचलन पूर्ण गणवेश पर निकाला गया।।जिसमें पूर्ण गणवेश में 95 स्वयंसेवक उपस्थित हुए।।
पथ संचलन मंडल के पालक श्री पंढरीनाथ जी तोमर ग्राम कुडावा द्वारा बौद्धिक दिया गया।ओर जब पथ संचलन ग्राम की गलियों में निकला तो ग्राम के सभी वर्गों द्वारा भगवा ध्वज एवं पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें