हरदा । नगर पालिका हरदा एवं पहल संस्था द्वारा नगर मे स्वच्छता पहल निरंतर जारी है नगर की स्वच्छता मे जन - जन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निकाय द्वारा पहल संस्था के माध्यम से कार्यक्रम प्रभारी आर्ट एवं हस्तकला डेवलपमेंट समिति जिलाध्यक्ष श्रीमति रश्मि बंसल एवं मनीष घावरी के निर्देशन मे "स्वच्छ हरदा प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया था जिसमें "ट्रेडिशनल वाल आर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता" के माध्यम से भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन एवं महत्व तथा दैनिक रूप से जनित कचरे मे कमी लाने का संदेश देने साथ ही 3R सिद्धांत को प्रचारित करने हेतु "कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया ।
जानकारी देते हुए प्रभारी रश्मि बंसल ने चौथासंसार को बताया कि अनूठी कला का प्रदर्शन करते हुए अनेकों प्रकार के अनुपयोगी कबाड़ सामग्री जैसे आइसक्रीम स्टिक, पुरानी सीडी, पुरानी बोतलें, कार्डबोर्ड शीट, माचिस की तीलियों आदि सामग्री से फोटोफ्रेम, फ्लावर पोट, पेन होल्डर और अन्य सजावटी समान का निर्माण किया गया था, आज निकाय कार्यालय परिसर स्थित सभागृह मे प्रतियोगिताओं मे सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया ग़या, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन द्वारा की गई इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा समस्त प्रतिभागियों को आगे भी इसी प्रकार के प्रयास करते रहने तथा नगर को स्वच्छता मे सहयोग करने हेतु अपने आस-पास पड़ोसियों को प्रेरित कर कर स्वच्छ हरदा बनाने मे सहभागी बनने की अपील की गई, कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्ञानेन्द्र यादव, पार्षदगण बड़ी संख्या में छात्र - छात्राऐं एवं पहल संस्था सदस्य उपस्थित रहे..मुईन अख्तर खान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें