शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

पूर्व विधायक दोगने के नेतृत्व में चक्काजाम


हरदा :- म.प्र. कांग्रेस कमेंटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए भा.ज.पा. की किसान विरोधी केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का विरोध करने हरदा में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में ग्राम ऊड़ा में नेशनल हाईवे 47 पर 02 घंण्टे का चक्काजाम किया।इस रास्ते में गांव व मकान नही आ रहे है। लम्बाई भी लगभग 03 से 04 कि.मी. कम हो रही है। नगर पालिका क्षेत्र की जमीन अधिग्रहण नही करना पड़ेगा। पुराने एन.एच. से भी दूर रहेगा, जिससे मुआवजा राशि कम बनगी। इसमें सरकार का लगभग 200 करोड़ का फायदा होगा। किसी भी ग्राम में बाढ का खतरा नही रहेगा। समस्त कांग्रेसजनों द्वारा चक्काजाम शांती पूर्ण तरीके से किया।


इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, महेश पटेल, पुरूषोत्तम कोठारी, ओम पटेल, भागीरथ पटेल, गोविन्द व्यास, ओम सोलंकी, बद्री पटेल, मोहन विश्नोई, चुन्नीलाल रायखेरे, अनिल सूरमा, हरनाथ चोयल, राहुल जायसवाल, महेश राठोर, राकेश सूरमा, प्रमोद तिवारी, दिनेश दुगाया, इकवाल खान, अब्दुल सलाम, धर्मेन्द्र दुगाया, धर्मेन्द्र चौहान, योगानंद राजपूत, प्रशांत आंजने, राजेश दुगाया, सुष्मिता राजपूत, सुषमा बिल्लोरे, नरेश पाहुजा, उत्तम तेनगुरिया, शाहरूख खान, राजेश सोनकर, सेफ खान, राजेश बांके, राघवेन्द्र पारे, सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।...मुईन अख्तर खान

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...