शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

जहर खाने से युवक की मौत, मृत्यू के पूर्व अज्ञात वस्तु खिलाने के दिए थे कथन


खिरकिया। जहर खाने से युवक की मौत हो गई। युवक द्वारा मृत्यू के पूर्व नगर के एक युवक पर अज्ञात वस्तु खिलाने के कथन दिए थे। जानकारी के अनुसार वीरू उर्फ लूला पिता भारत बलाही उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 5 तबियत खराब होने पर बुधवार 13 जनवरी की शाम को स्वयं पहुंचकर अस्पताल में भर्ती हुआ था।


जहां पर उसने चिकित्सक डा. प्रणव मोदी को कथन में बताया कि इरफान अंडे वाला निवासी खिरकिया द्वारा उसे खाने के लिए कुछ दिया था। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। डा. प्रणव मोदी द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रैफर किया गया था। जहां से उसे इंदौर ले जाया गया, लेकिन इंदौर में उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस को मेमो मिलने पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा इरफान पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी इरफान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 24/21 के अंतर्गत धारा 328 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया। जिस पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है। मामले में आरोपी इरफान फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...