खिरकिया। महिला सम्मान अभियान के तहत ग्राम मांदला बाजार में थाना छीपाबड़ टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बाजार में उपस्थिति महिलाओ व अन्य लोगो को महिला सम्मान के बारे में जानकारी दी
। साथ महिलाओ के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओ की रोकथाम के बारे में समझाइस दी। महिला अपराध की रोकथाम अपराधियो की जानकारी सेल्फ डिफ्फेन्स की जानकारी दी गई। इसके अलावा पुलिस द्वाराल लगातार अभियान के चलते जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। टीआई सहित स्टाफ ने बस स्टेंड पर पहुंचकर बसो पर जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाऐं। इस दौरान पुलिस स्टाफ मौजूद था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें