आज दिनांक 01/02/2021 को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मंडल जिसमे जिला सचिव श्री सुरेश पवार ब्लाक सचिव सुनील कोटवे नेपानगर तहसील उपाध्यक्ष श्री ए एस निलकंठ सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग से मिला ।
जिसमें अध्यापकों के छटवे वेतनमान के एरियर की तिसरी किश्त का शीघ्र भुगतान,12 साल की अवधि पुर्ण कर चुके अध्यापकों के क्रमोन्नति आदेश एवं एरियर एवं राज्य शिक्षा सेवा मे संविलियन से शेष आठ अध्यापकों के शीघ्र आदेश को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई आयुक्त ने समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का कहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें