गुरुवार, 26 अगस्त 2021

बुरहानपुर जिले के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

 बुरहानपुर- पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री लखनलाल अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे गये हैं उनके द्वारा इस अवधि के अन्दर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भरें जाये। उन्होंने समस्त अशासकीय संस्थाएॅ छात्रवृत्ति आवेदन तथा प्रपोजल एवं समस्त शासकीय संस्थाएॅ स्वीकृतियॉ अंतिम तिथि के 10 दिवस के अन्दर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही नियमानुसार एवं पात्रतानुसार की जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...