बुरहानपुर-पालकगण अपने सेम बच्चों को अवश्य पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करायें, ताकि आपका बच्चा स्वस्थ रहें, आगे बढे़़ एवं उसके उज्जवल भविष्य के साथ-साथ उसके बेहतर स्वास्थ्य में भी वृद्धि हो सकें। ये शब्द प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बच्चों के माता-पिता से कहें। कलेक्टर श्री सिंह आज ग्रामीण क्षेत्र बोरीबुजुर्ग एवं दवाटिया में सेम बच्चों के माता-पिता को समझाईश देने के उद्देश्य से पहुँचे थे। इस दौरान पालकगणों द्वारा सहमति दी गई।
उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ ग्रामीणों से चर्चा की एवं प्रोजेक्ट मुस्कान अभियान अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों एवं बच्चों के स्वास्थ्य में आ रहे बदलाव के बारे में अनुभव साझा किये। साफ-सफाई, पौष्टिक आहार, बच्चों को नियमित रूप से आंगनवाड़ी भेजने की समझाईश पालकों को दी। इसी कड़ी में बोरगांवखुर्द में निर्मित नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र का भी लोकार्पण किया।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में बुरहानपुर जिला नित्य नये आयाम कायम कर रहा है
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में किये जा रहे कार्यो के परिणामस्वरूप बुरहानपुर जिला देश-प्रदेश में मॉडल के रूप में जाना जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम जिले से कुपोषण को जड़ से मिटाने की इस जंग में पूर्ण आत्मसमर्पण के साथ प्रयासरत है। जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे है। जिले ने प्रोजेक्ट मुस्कान अभियान अंतर्गत 80 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। शेष लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत जारी है।
प्रोजेक्ट मुस्कान से बच्चों एवं माताओं के चेहरे पर लौट रही है मुस्कान
वहीं एएनएनटी सेंटर में भर्ती बच्चे जिन्हें चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब वे नियमित रूप से फिजियोथैरेपी सेशन लेकर चलने का प्रयास कर रहे है। जिससे बच्चों एवं माताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट रही है और यह अभियान अपने नाम को चरितार्थ कर रहा है। बच्चों के साथ-साथ माताओं के स्वास्थ्य में भी सुधार आ रहा है।
मॉडल आंगनवाड़ी-आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 मोहम्मदपुरा
कलेक्टर ने पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की खेल में रूचि जानी
मोहम्मदपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया गया है। बच्चों से रूबरू होने एवं निरीक्षण के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 पहुँचे। कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, मोहम्मदपुरा स्थित आंगनवाड़ी को मॉडल आंगनवाड़ी के रूप में विकसित किया गया है। यह हमारे लिए गौरव एवं हर्ष की बात है कि, यहां पर सभी बच्चे स्वस्थ एवं सुपोषित है। यह सतत् रूप से किये जा रहे प्रयासों का सकारत्मक परिणाम है। हमारा प्रयास है कि, इसी तरह सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जायें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुमन कुमार पिल्लई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 में 6 माह से 6 वर्ष के 120 बच्चे, 12 गर्भवती माताएं, 12 धात्री माताओं की संख्या दर्ज है। जिला प्रशासन प्रयासरत है कि 15 नवम्बर, 2022 की स्थिति में बुरहानपुर पहला ऐसा जिला बनें, जिसका हर बच्चा सुपोषित, हष्ट-पुष्ट रहें। विदित है कि मोहम्मदपुरा स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र क्र-1 को प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा गोद लिया गया है।
आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों को चॉकलेट, केले वितरित किये एवं खेल-खेल में बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया। प्रोजेक्ट मुस्कान को सफल बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग, शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की है अन्य सहयोगी साथियों ने अपना सहयोग दिया है। यह सकारात्मक परिणाम सभी के सहयोग से देखने को मिल रहा है।